देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर के सोन सुषमा पार्क से भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम वीवीपैट गोदाम तक 160 मीटर लंबी, 5.5 मीटर चौड़ी व 8 इंच मोटी नवनिर्मित आरसीसी पैनलयुक्त ब्लॉक रोड का डीएम बीएन सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकार्पण किया।
बतादें कि इस रोड के दोनों तरफ औसत 5 मीटर इंटरलाकिग का कार्य कराया गया है। उक्त आरसीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग एवं गोदाम के चारों तरफ बेस तथा इंटरलॉकिंग का कार्य 18 लाख 79 हजार रुपया अंतर्गत कराया गया है। उक्त पैनल ब्लाकवाइज सड़क का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर एक माह में पूर्ण कराया गया है। उक्त रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था डूडा द्वारा जिला खनिज निधि न्यास के सामूहिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना अंतर्गत कराया गया है। सोन सुषमा पार्क से गोदाम तक जाने के लिए अस्थाई सड़क थी। जिसमें निर्वाचन संबंधी कार्यों एवं गोदाम तक आने-जाने के लिए सुलभ आवागमन में रुकावटें थी।
.jpeg)