देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। बीते दिनों शक्तिनगर थाना परिसर में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ प्रकाशित एक खबर को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने वाली महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे को सौंपा। पुलिस कर्मियों के सामने थाना परिसर में पत्रकार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने वाली उक्त महिला पर अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने से पत्रकारों में आकोश है।
पत्रकारों ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र के विद्युत विहार कालोनी परिसर में हुए विवाद से संबंधित खबर तमाम पत्रकारों ने अपने-अपने समाचार पत्र में प्रकाशित कराया था। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। आरोप है कि प्रकाशित खबर को लेकर एक पक्ष की महिला पूनम भारती ने गत 10 जनवरी को समाचार संकलन करने थाना परिसर गए एक पत्रकार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने लगी। पुलिस कर्मियों के सामने महिला ने पत्रकार के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया, बावजूद इसके मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। बताया जा रहा है कि पत्रकार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने के दौरान महिला ने स्वयं अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था, बाद
उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्रकारों का यह भी आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर एक महिला पत्रकार ने उक्त महिला से वार्ता करने का प्रयास किया, तो उसके द्वारा महिला पत्रकार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि उक्त महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर होकर डीआईजी मिर्जापुर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे।
