आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में हज़रत अली (अ.स) की विलादत की मुनासिबत से बाद नमाज़े जुमा महफिल मुन्नक़ीद हुई जिसको हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ुल हसन खां इमामे जुमा व प्रिन्सिपल जामिया इमानिया नासिरया हमाम दरवाज़ा जौनपुर ने ख़िताब किया उन्होंने कहा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने इस्लाम पर जो एहसान किया है उसे मुसलमानों को कभी नहीं भूलना चाहिए उन्होंने हर जंग में इस्लाम को फतेह दिलाई हज़रत अली अलैहिस्सलाम की विलादत काबा मक्का में हुई ये फज़ीलत किसी को हासिल नहीं है महफ़िल में शायरों ने भी नज़राना ए अक़ीदत पेश किया अनवर जौनपुरी , मोहम्मद अब्बास, हुसैन अब्बास, तौफीक़ हुसैन, बिलाल हुसैन, सफदर रज़ा, मोहम्मद तक़ी रज़ा, मोहम्मद शफी ने नज़राना ए अक़ीदत पेश किया , महफिल की निज़ामत (संचालन) सैय्यद असलम नक़वी ने किया महफिल में मौलाना शहज़ादे खां ,डाक्टर हाशिम खां , हाजी समीर अली, सैय्यद इरशाद हुसैन ज़ैदी, सैय्यद मेराज हैदर, नासिर रज़ा गुड्डू, मिर्ज़ा कौसर, अहमद वगैरह शामिल थे।
हज़रत अली अलैहिस्सलाम की विलादत 13 रजब की मुनासिबत से शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने मुबारकबाद पेश की ।।