देवल संवाददाता,गाजीपुर। यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर जिले के बेलसड़ी गांव में गुरुवार को पहुंचे। यहां उन्होंने दीपक राजभर हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से जांच कर रहा है और सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। मंत्री राजभर ने कहा कि घटना की जानकारी पहले दिन से ही पूरे प्रदेश को है। वे लगातार पुलिस अधीक्षक के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में गमछा बांधे दिख रहे आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। आरोपी के खिलाफ दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज है और पुलिस अपराधी के काफी करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में कोई बेगुनाह नहीं फंसेगा। मृतक के पिता राम अवतार राजभर और भाई संदीप राजभर से मुलाकात कर मंत्री ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि किसी भी समस्या पर सीधे संपर्क करें। इसी दौरान मुकदमे में नामजद अभिषेक राजभर की पत्नी दीपक राजभर भी मौके पर पहुंचीं और मंत्री से न्याय की गुहार लगाई।
मृतक दीपक राजभर के परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कहा- शीघ्र ही पकड़े जाएंगे अपराधी
जनवरी 15, 2026
0
Tags