देवल संवाददाता, मऊ। उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजन किया गया। जिसमें विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई। जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग स्थापित करने हेतु सम्बन्धित कामगारों को रुचि रखने वाले अभ्यर्थी ग्राम पंचायत सूरजपुर तहसील मधुबन में एक जागरुकता शिविर में प्रतिभाग किया गया। मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं प्रजापति समाज एवं कुम्हारी के कामगरों को योजनाओं के लाभ लेने एवं योजनाओं के बारे मे समझाने हेतु अंकुर राय,प्रवक्ता नवोदय विद्यालय अमित कुमार मौर्य,मंत्री सूर्या खादी संस्था,संयोजक राजेन्द्र प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की उपस्थित में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया।