कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भीटी थाना क्षेत्र के जमौली गंज बाजार में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घायल सेल्समैन की पहचान 24 वर्षीय विमल जायसवाल निवासी बैरी, थाना हैदरगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पहले शराब की दुकान पर लूटपाट की और विरोध करने पर सेल्समैन को पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके से बदमाशों की छोड़ी गई बाइक को कब्जे में ले लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद जमौली गंज बाजार में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।