कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्त संचरण समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन रक्तकोष प्रभारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, बैठक में एसडीएम टांडा डॉ शशि शेखर, डॉ मुकेश राना, डॉ राजेश यादव डॉ अमित गुप्ता, डॉ प्रिया, युवान संस्था के प्रवीण गुप्ता एवं पंख संस्था से काशिफ जी ने प्रतिभाग किया , बैठक में यह निकल कर आया कि रक्त कोष मैं शीघ्र ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन टेक्नीशियन का कोर्स आरंभ करते हुए,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग बनाया जाएगा |
और जिले के समस्त मरीजों जिनको खासकर प्लेटलेट की बारंबार आवश्यकता पड़ती है या जिनका प्लेटलेट बहुत कम हो जाता है, उनके लिये
आफरेसिस के द्वारा जंबो प्लेटलेट का निर्माण किया जाएगा जिसके के लिए विशेषज्ञ टेक्नीशियन की तैनाती भी की जाएगी|
रक्त कोष में रक्त का भंडार बनाए रखने के लिए रक्तदान के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा हुई