देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा अपनी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई गुरुवार को कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस चस्पा किया गया था, जिसके बाद नियत तिथि पर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया।
यह कार्रवाई तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व एवं राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे के मार्गदर्शन में की गई। मौके पर राजस्व विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें विशाल वर्मा (लेखपाल कुल्डोमरी), राकेश (लेखपाल रोड़ौर), विनोद सिंह (लेखपाल परासी), देवेंद्र (लेखपाल शक्तिनगर) एवं नीरज सिंह (लेखपाल मकरा) शामिल रहे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना शक्तिनगर प्रभारी कमल नयन दुबे अपनी पुलिस टीम के साथ पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रखा गया, हालांकि कार्रवाई के दौरान स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ओमप्रकाश, सीनियर मैनेजर
रमाकांत बेहरा तथा कार्यपालक विकास हेला सहित एच. आर. विभाग की पूरी टीम ने कार्रवाई की निगरानी की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के तहत की गई है और भविष्य में भी सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों की भूमि पर अवैध कब्जे के विरुद्ध इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं एनटीपीसी अधिकारियों ने कहा कि कंपनी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण से परियोजना कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है, इसलिए नियमों के तहत यह कदम उठाया गया है। स्थानीय लोगों के बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और कानून के दायरे में रहकर आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।
