देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना मेहनाजपुर पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व मारुका माता मंदिर के पास हुई हत्या के मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि इससे पहले एक अन्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।
बीते 31 दिसंबर को पीड़ित शुभम सोनकर, पुत्र उदयभान सोनकर, निवासी ग्राम दरियापुर नेवादा, थाना मेहनाजपुर, ने तहरीर दी कि करीब 0बजे उसके चाचा के पुत्र अखिलेश सोनकर, पुत्र संतोष सोनकर, अपने मित्र संदीप कुमार, पुत्र घनश्याम धरकार, के साथ मोटरसाइकिल से इटैली बाजार से मौधा रोड की ओर घर लौट रहे थे। मारुका माता मंदिर के पास, पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने अखिलेश सोनकर के सिर पर डंडे से प्रहार किया, जिससे वह गिर पड़ा और उसे लालगंज सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस घटना में शामिल अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह, पुत्र विकास सिंह उर्फ डब्बू सिंह, निवासी ग्राम रोवापार, थाना मेहनाजपुर को चिल्लूपुर मोड़ के पास, मंदिर की आड़ में वाहन का इंतजार करते हुए हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी दो मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में अभी भी तीन अभियुक्त फरार हैं, जिनमें रवि यादव, आशुतोष सिंह और बिन्नू राजभर शामिल हैं।