देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के रजादेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक युवक अजमतगढ़ से मसोना गांव होते हुए ऑटो रिक्शा से रजादेपुर की ओर आ रहा है, जिसके पास अवैध असलहा है।
सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम ने रजादेपुर चौराहे से कुछ दूरी आगे उक्त युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमचन्द यादव पुत्र स्वर्गीय बेचन यादव, निवासी चकलालचन्द, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ है।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया वही वहीं घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को ई-चालान ऐप के माध्यम से धारा सीज कर दिया।