देवल संवाददाता,गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह के चोचकपुर पेट्रोल पम्प के पास मुखबिर खास की सूचना पर मैनपुर बाजार में घेराबन्दी करते हेतु गोवंशों से लदी पिकअप का पीछा किया गया तो बोलेरो में बैठे दोनों व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी । एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी करण्डा गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।