देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर पांडेय निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुए। दोपहर करीब तीन बजे नामांकन पत्र जांच के बाद दयाशंकर पांडेय के नाम की सूची ब्लॉक परिसर में चस्पा होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास कार्यालय राबर्ट्सगंज पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय को मिष्ठान खिलाकर व माला पहना कर जीत की बधाई दी। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, डायरेक्टर जिला सरकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र बलदेव सिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, रामेश्वर राय, बलदेव सिंह, प्रवीण सिंह, नार सिंह पटेल, चांदप्रकाश जैन, अवधेश सिंह पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
