देवल संवाददाता, आज़मगढ़। चोरी के मामले में वांछित चल रहे गैंगस्टर के आरोपी को मेंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का टुल्लू पंप, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
14 अक्टूबर 2025 को अजय कुमार यादव ने थाना मेंहनगर में तहरीर देकर बताया था कि आशीष पुत्र मुन्नीलाल निवासी सुल्तानीपुर, थाना मेंहनगर ने अपने साथी अफसाद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम फत्तेपुर के साथ मिलकर शिवम नेशनल हाईस्कूल देवरिया का ताला तोड़कर डेस्कटॉप, कैलकुलेटर और आलमारी से दो हजार रुपये चोरी कर लिए थे। इस मामले में थाना मेंहनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गुरुवार को उपनिरीक्षक अक्षय प्रताप सिंह ने हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्त आशीष (गैंगस्टर एक्ट का आरोपी) को मगई नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी से संबंधित एक टुल्लू पंप बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष मेंहनगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशीष के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट, चोरी तथा गैंगस्टर एक्ट सहित कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।