संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत स्थित वी.एस.एस. अस्पताल में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनी तिवारी करेंगी।इस निःशुल्क शिविर में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, जाँच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सलाह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में महिला रोग, शिशु रोग, दंत रोग एवं सामान्य चिकित्सा से संबंधित सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।
शिविर में शामिल होने वाले प्रमुख चिकित्सकों में
डॉ. मनीष त्रिपाठी (MBBS),
डॉ. गौरव (CMD, मेडिसिन विशेषज्ञ),
डॉ. पवन पांडे (BDS, दंत रोग विशेषज्ञ),
डॉ. अक्षय सिंह (पीडियाट्रिक/शिशु रोग विशेषज्ञ)
तथा डॉ. रजनी तिवारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डाक्टर सुशील तिवारी सौरव पाठक शामिल रहेंगे
इस अवसर पर वी.एस.एस. अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. रजनी तिवारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि आर्थिक कारणों से कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएँ।स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में मरीज शिविर का लाभ लेंगे।