देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने करीब चार माह पूर्व बीकॉम छात्र मोनू सिंह चौहान पर फायरिंग करने वाले आरोपी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हथियार और कारतूस को जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वंसराज चौहान के पोते मोनू सिंह चौहान जो डीएवी कॉलेज में बीकॉम का छात्र है, 9 अक्टूबर 2025 को राहुल नगर मडया स्थित सोनू पांडेय के मकान में किराए के कमरे में बैठे थे। उसी समय उनके कमरे में अजीत शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला, निवासी गढ़वल, थाना राजेसुल्तानपुर, जिला अम्बेडकरनगर और उनके साथी अंकित उपाध्याय पुत्र रमेश उपाध्याय, निवासी मुखलीसपुर, थाना कप्तानगंज आए। आरोप है कि दोनों ने असलहा लोड कर मोनू सिंह चौहान पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपी अजीत शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला, गढ़वल, थाना राजेसुल्तानपुर, जिला अम्बेडकरनगर को सौरभ त्रिपाठी, चौकी प्रभारी रोडवेज, की टीम द्वारा रिमांड पर लेकर निशानदेही कराई। इस दौरान घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल मोनू सिंह का इलाज बेदांता अस्पताल, लक्षीरामपुर में चल रहा है।