देवल संवाददाता,अतरौलिया/ आज़मगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और जेवरात व नकदी समेटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोगीपुर गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ तिवारी के परिवार के सदस्य मंगलवार रात भोजन के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए थे। रात करीब 11 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर उस कमरे में प्रवेश किया, जहां कीमती जेवरात और नकदी रखी हुई थी।
सुबह करीब 4 बजे शैलेंद्र तिवारी की नींद खुली और जब वे ब्रश लेने कमरे की ओर गए तो खिड़की टूटी देख उनके होश उड़ गए। जांच करने पर अलमारी में रखे लगभग 70 से 75 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, करीब 40 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान गायब मिला।
चोरी की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर अतरौलिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए हैं
पीड़ित का कहना है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत उसी कमरे को निशाना बनाया जहां कीमती सामान रखा था। पुलिस का दावा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।