देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 7 बजे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी सरकारी भवनों व कार्यालयों पर 8:30 बजे परंपरागत रूप से झंडारोहण, सामूहिक राष्ट्रगान एवं संविधान की शपथ कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन आजमगढ़ में मुख्य झंडारोहण व राष्ट्रगान होगा, जिसके बाद पुलिस परेड आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सेना/पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, प्रमुख चौराहों, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं/स्थलों की साफ-सफाई व सजावट सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में विशेष सफाई व चूने का छिड़काव कराया जाए।
अस्पतालों, थानों व तहसीलों में भी समुचित सफाई एवं सजावट के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्कूलों में बच्चों को गणतंत्र की मूल भावना, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महान विभूतियों के संस्मरणों की जानकारी देने के साथ नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस पर कुष्ठ रोगियों में फल व दवाओं का वितरण, रक्तदान शिविर तथा विभिन्न विभागों की विकास झांकियां निकालने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा ने बताया कि सभी विभागों की झांकियां व परेड कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित होंगे। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।