देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में साइबर अपराध का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस की तत्परता से राहत मिली है। हैक हुए व्हाट्सएप अकाउंट और मोबाइल फोन को सही कराते हुए साइबर ठगी से कटे रुपये भी वापस कराए गए हैं।
थाना कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट और मोबाइल फोन हैक हो गया था। हैकिंग के बाद उनके बैंक खाते से 5,000 रुपये की धनराशि अनधिकृत रूप से निकाल ली गई।
शिकायत मिलते ही थाना कोतवाली के साइबर प्रभारी एवं उनकी टीम ने तत्काल संज्ञान लिया और तकनीकी सहायता के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता का हैक हुआ व्हाट्सएप अकाउंट और मोबाइल फोन सफलतापूर्वक सही कराया। साथ ही साइबर ठगी से कटे 5,000 रुपये नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराए गए।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के बैंक खाते से बिना जानकारी के धनराशि कट जाती है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही संबंधित बैंक को लिखित सूचना दें और नजदीकी थाना स्थित साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।