देवल संवाददाता,गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.01.2026 को चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 08/2026 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त विशाल उर्फ धनजीत राम पुत्र राजेश राम को जहूराबाद छठ पोखरा से गिरफ्तार किया गया । साथ ही उक्त मुकदमे में 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त विशाल उर्फ धनजीत राम के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त विशाल के विरुद्ध मु0अ0स0 10/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।