संतोष,देवल ब्यूरो,बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र विकास खण्ड कोयलसा सभागार मे आज 10बजे से3बजे तक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा बूढ़नपुर के लिए अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समर्थित प्रत्याशी जयप्रकाश पाण्डेय को पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था। जयप्रकाश पाण्डेय ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। चुनाव अधिकारी व तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार यादव ने बताया कि भूमि विकास बैंक द्वारा अध्यक्ष पद के लिए आज प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे शाम तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जयप्रकाश पाण्डेय ने अपना नामांकन किया अन्य किसी दल से सपा बसपा कांग्रेस अन्य दल के किसी भी प्रत्याशी में नामांकन में हिस्सा नहीं दिया ।जिसके चलते जयप्रकाश पाण्डेय को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल मत पत्रों की जांच व वापसी होनी है लेकिन अब एक उम्मीदवार जब नामांकन किया है तो कल मत पत्रों जांच होगी 27 जनवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा लालगंज जिला के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया कहा कि पार्टी द्वारा बिना भेदभाव के एक छोटे से कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है यह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमला सिंह ने कहां कि आज बड़ा हर्ष का विषय है हमारी पार्टी के एक छोटे से सिपाही को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसकी हम सभी कार्यकर्ता प्रशंसा करते हैं। इस मौके पर विनोद राजभर रमाशंकर सिंह सुनील पाण्डेय नरेंद्र सिंह रणजीत सिंह मनोज सिंह चन्द्र जीत तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
BJP समर्थित प्रत्याशी जयप्रकाश पाण्डेय बने भूमि विकास बैंक के नए अध्यक्ष
जनवरी 20, 2026
0
Tags