देवल, ब्यूरो चीफ,दुद्धी / सोनभद्र। जनपद के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी नगर एवं विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव एवं नई ट्रेन संचालन को लेकर लोगों में आक्रोश है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के संज्ञान में यह मामला लाने हेतु राज्यसभा सांसद भीम सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्षों से संचालित स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12873812874) का ठहराव दुद्धी नगर एवं विण्ढमगंज रेलवे स्टेशनों पर सुनिश्चित किया जाए। यह क्षेत्र चार राज्यों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है तथा यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री रेल यात्रा करते हैं, इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव न होना क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है। इसके साथ ही रांची-चोपन एक्सप्रेस का ठहराव वर्तमान में दुद्धी नगर पर है, किंतु विण्ढमगंज स्टेशन पर नहीं है। जनहित को देखते हुए दुद्धी की भांति विण्ढमगंज स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कोरोना काल में बारवाडीह से बरेली तक संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण त्रिवेणी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में यह ट्रेन सिंगरौली से बरेली तक सीमित कर दी गई है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्थान पर प्रातःकाल रांची से अयोध्या धाम तक एक नई ट्रेन का संचालन किया जाए, जो दुद्धी, चोपन, प्रयागराज एवं लखनऊ होते हुए चले। इसके अतिरिक्त रेलवे द्वारा प्रस्तावित धनबाददृ भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव भी दुद्धी नगर एवं विण्ढमगंज स्टेशन पर जनहित में किए जाने की मांग की गई है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व में अधिवक्ता संघ, व्यापारी संगठन एवं रेल रोको संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल दुद्धी (सोनभद्र) के संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी व रेनुकूट जितेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी चेतना मंच सह संयोजक उत्तर प्रदेश ने पटना बिहार जाकर राज्यसभा सांसद डॉ० भीम सिंह से भेंट कर रेल संबंधी जनहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग की। जिसपर तत्काल जी एम (महाप्रबंधक) ई सी आर हाजीपुर जोन कों कार्यवाही हेतू अग्रसरित किया। रेलवे मंडल हाजीपुर जोन की बैठक में दिनांक 22.1.2026 कों सम्मलित होंगे।
