देवल संवाददाता, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के केवलगढ़ पुल के पास मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ओंगरी नदी के किनारे करीब 8 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अम्बारी-माहुल मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार करीब 3 बजे पशुओं के लिए घास काटने गई महिलाओं ने नदी किनारे सरपत के झुरमुट में अजगर देखा। महिलाओं के शोर मचाने पर अम्बारी और सरैया गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़कर बाहर निकाला। अजगर के निकलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग और राहगीर अपने वाहन सड़क पर खड़े कर नदी के पास पहुंच गए, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई। सूचना मिलने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटवाया। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी और आवागमन सामान्य करा दिया गया है। फिलहाल अजगर को अम्बारी पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गया है तथा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।