देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल छिनैती की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
विनय प्रताप यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी ग्राम समसुद्दीनपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर तहरीर देकर बताया कि बीते 25 जनवरी को शाम वह संजरपुर बाजार से सरायमीर की ओर पैदल जा रहे थे और मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान ढाबा के पास पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर थाना सरायमीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही सीईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल नंबर को ट्रेस पर लगाया गया।
गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना व मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को करीब 11 बजकर 56 मिनट पर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्रवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू बनवासी और राजमन , दोनों पुत्र महेन्द्र बनवासी, निवासी रिवा बंभनगांव, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद मोबाइल के साथ दोनों को न्यायालय भेज दिया।