देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना बरदह पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने और शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी है।
बीते दस जनवरी को वादी की नाबालिग पुत्री सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन विद्यालय नहीं पहुँची। परिवार द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर भगाया है।
इस पर थाना बरदह पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 27 जनवरी को अपहृता किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसके बयान के आधार पर अभियोग में धारा 65(1) बीएनएस एवं धारा 5(एल)/6 पाक्सो अधिनियम भी जोड़ दी गई।
गुरुवार को पुलिस टीम ने आरोपी रीतिक डावला पुत्र बबलू (विकाश) निवासी वार्ड संख्या 46/62, धानक मोहल्ला, इंदिरा चौक, थाना—जवाहर नगर, श्रीगंगानगर (राजस्थान) को चौकी मोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त का पहले भी इसी तरह के अपराधों में आपराधिक इतिहास रहा है।