देवल, ब्यूरो चीफ,जिले में अवैध तरीके से डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चोपन और अनपरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने 350 लीटर से ज्यादा अवैध डीजल-पेट्रोल, टैंकर और तेल निकालने-भरने के उपकरण बरामद किए।
तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फरार है। टैंकर से डीजल-पेट्रोल निकालकर उसे एकत्रित करते थे और उसे दूसरों को भेजते थे। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई में भी जुट गई है। डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी की शिकायत लगातार बनी हुई थी।
एसपी के निर्देश पर बुधवार की रात चोपन और अनपरा क्षेत्र में एक साथ दबिश दी गई। चोपन के गुरमुरा में सीओ सिटी रणधीर मिश्र और सीओ यातायात डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी तो वहां एक टैंकर से तेल निकालने की प्रक्रिया चल रही थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
मौके से पुलिस ने बिहार के नवादा जिले के निवासी राम आशीष कुमार और गुरमुरा निवासी मनीष कुमार पनिका को गिरफ्तार किया। उनका साथी गुरमुरा निवासी सोनू जायसवाल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम ने कुल 120 लीटर डीजल, 20 लीटर पेट्रोल, 200 लीटर क्षमता के पांच ड्रम, 50 लीटर के दो ड्रम, 20 लीटर के दो जर्केन, एक मोटर पंप और दो लोहे के कूप बरामद किया। टैंकर को भी कब्जे में ले लिया गया।
उधर, सीओ पिपरी हर्ष पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना अनपरा क्षेत्र के बैरपान में दबिश देकर दो ड्रम और दो जर्केन से कुल 230 लीटर अवैध डीजल बरामद किया। मौके से बैरपान निवासी अमरेश यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी जगत यादव फरार हो गया। तीन खाली गैलन और एक प्लास्टिक पाइप भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एक साथ दो स्थानों पर दबिश के जरिए डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जो भी इस अवैध कारोबार में शामिल मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर और उदाहरण बनने वाली कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा। -हर्ष पांडेय, सीओ पिपरी।