देवल संवाददाता,गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाठक मय हमराह दौराने देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थे मुखबिर खास सूचना कि गयासुद्दीन उर्फ जियाउ उर्फ जियाउद्दीन कुरैशी पुत्र आजम कुरैशी निवासी ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर अपने भाई शौकत कुरैशी तथा सहयोगी सहजादा कुरैशी पुत्र स्व0 अनवर कुरैशी निवासी गण ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर तीनो लोग मिल कर गयासुद्दीन के ग्राम पारा स्थित घर में चोरी से एक 06 माह के गाय के बछड़े को काट रहे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष नोनहरा मय हमराहियान उपरोक्त के गयासुद्दीन के घर बहद ग्राम पारा में जाकर एकबारगी दबिस देकर अभियुक्त शहजादा कुरैशी पुत्र स्व0 अनवर कुरैशी निवासी ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष को आज दिनांक 15.01.2026 को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल 33 किलोग्राम कटा गोमांस मय मुन्ड व काटने का औजार एक अदद बाका लोहे का व तीन अदद चाकू लोहे का, एक अदद ठिहा लकड़ी का व एक अदद तराजू व दो अदद बाट 01 Kg का व 500ग्राम का बरामद हुआ फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 017/2026 धारा 3/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पंजीकृत हुआ अभियुक्त सहजादा कुरैशी उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।