आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सद्भावना क्लब जौनपुर का 31वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को नगर के कुत्तूपुर तिराहा स्तिथ लॉन में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री श्री गिरिश चंद्र यादव (स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण) ने अध्यक्ष विवेकानंद मौर्या को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।जबकि विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या ने उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, चंद्रेश मौर्या,सचिव हर्ष माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, सह सचिव सैय्यद फ़रोग सह कोषाध्यक्ष रविकांत जायसवाल, विधि सलाहकार रविंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अमित निगम समेत अन्य पदाधिकारीयों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी।इस अवसर पर पाँच नये सदस्यों अभिनन्दन त्रिपाठी, शहबाज खान, सूरज मौर्या, ज्ञानेंद्र कुमार पाल व कमलेश यादव को मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव ने शपथ दिलायी।
पिछले साल के कार्यक्रमो के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने सहयोग करने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सद्भावना क्लब वर्षों से सामाजिक समरसता, सेवा और मानवता के मूल्यों को मजबूती प्रदान करता आ रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्या ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सद्भावना विवेकानंद मौर्य ने करते हुए संस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लेते हुए अपना स्वीकृति उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर और चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सूरत मौर्या ने संस्था के कार्यो की प्रशंशा की।पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र ने संस्था का परिचय कराया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल, हफ़ीज़ शाह, आशीष साहू,कहा कि क्लब भविष्य में भी सेवा, सद्भाव और सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, नरसिंह अवतार जायसवाल ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई व शुभकामनायें दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने किया और आभार कार्यक्रम संयोजक संतोष अग्रहरी ने किया सह संयोजक सैय्यद फ़रोग ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिवशंकर साहू, विजय अग्रवाल,असगर मेहदी, विकास अग्रहरी, शोएब कलाम,अखिलेश अग्रहरी, नागेंद्र यादव (राज कॉलेज),धीरज गुप्ता,लोकेश जावा, प्रितेश गुप्ता,नेयाज ताहिर शेखु, राधे रमण जायसवाल, अंजनी प्रजापति, प्रदीप सिंह रिंकू, विवेक सिंह सहित क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।