देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना की पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले ₹25,000 के इनामी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त वांछित था और लंबे समय से पुलिस से छुपा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में दबिश देकर उसे पल्हनी रेलवे क्रॉसिंग के पास दबोच लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में थाना सिधारी क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा संख्या 81/23 धारा 363 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान माननीय न्यायालय में नाबालिग के धारा 164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान में विरेन्द्र तेली उर्फ सोनू का नाम सामने आया।
साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में 5J(2)/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचता रहा और उसे वांछित घोषित कर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने नाबालिग से पूर्व परिचय स्थापित कर उसे विश्वास में लिया और बातचीत व झूठे प्रलोभनों से बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया। अवसर पाकर उसने नाबालिग को भगा ले गया। घटना के बाद अभियुक्त लगातार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा।
शनिवार की रात को प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ₹25,000 का इनामिया वांछित अभियुक्त पल्हनी रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद है और भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र तेली उर्फ सोनू, पुत्र अर्जुन तेली, निवासी ग्राम गुठी प्रसौनी, थाना बेलाटाड़ी प्रतापपुर, नवलपरासी पश्चिम, लुम्बनी (नेपाल) है।