कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संस्कृति उत्सव 2025–26 एवं उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के भव्य आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी तथा इसी दिन प्रदेश का नाम ‘संयुक्त प्रान्त’ से बदलकर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया था। प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद अंबेडकर नगर में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट परिसर/सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे एनआरएलएम, ओडीओपी, मिलेट्स (कृषि विभाग), उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित स्वच्छता अभियान से संबंधित फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसका अवलोकन माननीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर में श्री राजकुमार विश्वकर्मा, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को विशिष्ट अतिथि के रूप में शासन द्वारा नामित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जनपद विकास कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यूपी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर तीन छात्र/छात्राओं को सम्मानित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित तिथि तक सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करलें, एवं कार्यक्रम का सफल एवं गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।