कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर विकासखंड अंतर्गत कल्याणपुर स्थित अस्थायी गौशाला में घोर लापरवाही और गंभीर अनियमितताओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गौशाला संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही केयर करो संस्था पर मृत गोवंशों के निस्तारण में भारी गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गौशाला में मृत गोवंशों को न तो शासन के निर्देशों के अनुसार दफनाया जाता है और न ही उनकी खाल व अवशेषों का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृत गोवंशों की हड्डियों को एकत्र कर खुले में रखा जाता है और बाद में उन्हें बेच दिया जाता है।
*वीडियो में कैद हुआ हड्डियों का ढेर*
इस पूरे मामले को और भी गंभीर बनाता है वह वीडियो, जिसमें गौशाला परिसर में गोवंशों की हड्डियों का बड़ा ढेर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था और गौशाला संचालन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हड्डियों और अवशेषों के खुले में पड़े रहने से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, गौशाला के नाम पर मिलने वाली सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की आशंका भी जताई जा रही है।
इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद अब तक न तो पशुपालन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है और न ही जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है। सवाल यह है कि क्या गौशालाओं की निगरानी केवल कागजों तक सीमित रह गई है?ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा गौशाला संचालन की पारदर्शी ऑडिट की मांग की है।अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो और ग्रामीणों के आरोपों के बाद प्रशासन नींद से जागता है या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।