देवल संवाददाता, मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन आज कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशन की तिथि से लेकर 6 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों की जा सकती है। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म 6 का प्रयोग किया जाएगा जिसके साथ घोषणा पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ में जमा किया जाएगा। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु यदि किसी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 की निर्वाचक नामावली में स्वयं का नाम अथवा उनके माता-पिता,दादा दादी आदि का नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है तो आयोग द्वारा दिए गए 13 साक्ष्य अभिलेख में से कोई भी एक अभिलेख संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने पर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि नोटिस का फेज 6 जनवरी से 27 फरवरी तक है जिसके तहत उन मतदाताओं को जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है नोटिस जारी किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण के पूर्व कुल 17 लाख 13350 मतदाता थे जिनमें से 82.48 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हुआ। इस प्रकार प्रथम चरण के उपरांत कुल 14 लाख 13127 मतदाता रह गए है। 44116 मतदाता मृत है जो कुल का 2.57 प्रतिशत है। इसी प्रकार 91349 मतदाता अनट्रेसेबल अथवा अनुपस्थित पाए गए जो कुल का 5.33 प्रतिशत है। 137360 मतदाता शिफ्टेड मतदाता है जो कुल का 8.02 प्रतिशत है। प्रथम चरण के उपरांत जारी मतदाता सूची में जेंडर रेशियों में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने हेतु सहयोग की अपील की। इसके अलावा नए मतदाताओं का भी नाम जोड़ने हेतु उन्होंने सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय लगातार बनाए रखने तथा नो मैपिंग वाले मतदाताओं के डॉक्यूमेंट अवश्य ही बीएलओ को उपलब्ध कराने को कहा। इस कार्य हेतु उन्होंने राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की सक्रियता बढ़ाने की भी अपील की तथा अंतिम समय का इंतजार ना करने को कहा।
आज ही के दिन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर- फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची का भी प्रकाशन किया गया। यह सूची अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर तैयार की गई है। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने बताया की सूची प्रकाशन के पूर्व उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचक नामावली में कुल 2384 मतदाता थे इस दौरान 1635 दावे प्राप्त हुए जिनमें 1541 दवे स्वीकृत एवं 94 दावे अस्वीकृत किए गए। इस प्रकार अंतिम प्रकाशित सूची में कुल 3925 मतदाता हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रतियां भी उपलब्ध कराई।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान सहित समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।