कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के आयोजन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम तहसील अकबरपुर स्थित बीएनकेबी डिग्री कॉलेज, अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा। वहीं जनपद की अन्य तहसीलों में 24 जनवरी 2026 को निर्धारित स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” तथा टैगलाइन “Citizen at the Heart of Indian Democracy” निर्धारित की गई है। इस अवसर पर जनपद एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर मतदाता दिवस को पूरे उत्साह, सहभागिता और गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाए तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाए। इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में बूथ लेवल अधिकारियों को अपने-अपने बूथों पर भी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वीप कोऑर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रमों को सफल, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी, जिला दिव्यांजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे इसी के साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया।