कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2026 को जनपद अम्बेडकरनगर में समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं जनसहभागिता के साथ मनाने हेतु विस्तृत कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु ने बताया कि प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 07:30 बजे महात्मा गांधी आश्रम अकबरपुर से प्रभात फेरी के साथ होगी, जो पटेल तिराहा होते हुए निर्धारित स्थल तक पहुंचेगी। इसके पश्चात 08:30 बजे समस्त सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा संविधान की प्रस्तावना (प्रीएम्बल) का वाचन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय एवं सभी तहसीलों में सम्मिलित संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रातः 09:15 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण तथा 09:20 बजे पुलिस लाइन में परेड एवं सलामी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजन आमंत्रित रहेंगे।
10:00 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रभक्ति गीत, नाटक, वाद-विवाद, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया जाएगा।
11:00 बजे आयुष/आयुर्वेद विभाग द्वारा बच्चों के योग प्रदर्शन का कार्यक्रम लोहिया भवन में आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 25 जनवरी 2026 को जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में सफाई, रैली एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं, साइकिल रेस, एनसीसी स्काउट-गाइड की सहभागिता तथा जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
अपराह्न काल में खुले स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में तिरंगे का महत्व, गणतंत्र दिवस का ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं राष्ट्र निर्माण के संदेश दिए जाएंगे। स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित करें।