कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत सरकार/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर शंकर की उपस्थिति में पुलिस लाइन में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को सायं 06 बजे से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर हवाई हमले जैसी परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय एवं जन-जागरूकता का अभ्यास करना था।
इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा मॉक ड्रिल की समस्त गतिविधियों का स्थलीय अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की तैयारियों, आपसी समन्वय तथा त्वरित कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ड्रिल के अंतर्गत सायरन बजाकर हवाई हमले की चेतावनी का अभ्यास किया गया, तत्पश्चात जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न कर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, आग लगने की स्थिति में नियंत्रण, घायलों के प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षित निकासी की कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा मित्र एवं स्वयंसेवकों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई।
जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास आपात परिस्थितियों में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी संबंधित विभागों एवं नागरिकों के सहयोग की सराहना की।
निर्धारित समयानुसार मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।