देवल संवाददाता, आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मध्यप्रदेश में तैनात IAS अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक मंच से बहन-बेटियों के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी नेताओं ने इस बयान को नारी सम्मान पर सीधा हमला बताते हुए अधिकारी की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है।
लोजपा (रामविलास) नेताओं ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन अधिकारी समाज के लिए आदर्श माने जाते हैं, लेकिन संतोष वर्मा द्वारा प्रयोग की गई भाषा उनकी कुंठित और असंवैधानिक मानसिकता को उजागर करती है। इस तरह की टिप्पणी न केवल महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों को भी नुकसान पहुंचाने वाली है।
पार्टी का कहना है कि बहन-बेटियों के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे बयानों से समाज में आक्रोश व्याप्त है और सभी वर्गों व धर्मों के लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।
लोजपा (रामविलास) के किसान प्रकोष्ठ की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि इस मामले का गंभीर संज्ञान लेते हुए IAS अधिकारी संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का साहस न कर सके और एक सख्त संदेश जाए।