आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर उतर प्रदेश खुटहन थाना क्षेत्र ग्राम पनौली में फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पनौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मेवालाल पुत्र चन्द्रभूषण पासवान ग्राम पनौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर द्वारा उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये कि बड़े भाई फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष जो गाँव के सड़क पर ग्राहक सेवा केन्द्र (U.B.I) चलाते हैं। घर से सुबह 9.45 बजे दुकान पर आये। सुबह 10.15 बजे दुखान का सटर गिरा था। बाहर गाँव की दो, तीन औरते खड़ी थी। अन्दर से आवाज आ रही थी। सटर उठाकर देखा गया तो दुकान के अन्दर फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान कुर्सी पर पड़े थे। करहा रहे थे। सिर से खुन बह रहा था। सिर पर किसी धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाया गया था। तुरन्त उनको लेकर शाहगंज जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने जेब से 01 लाख 67 हजार रूपये मौजूद होने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तारी का विवरणः-*थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर वनुआडीह तिराहे पर अभियुक्तगण राजेश यादव व अंकित गुप्ता उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर पूछंताछ किया गया तो घटना में प्रयुक्त एक ईट का टुकड़ा, मृतक के दुकान की चाबी, एक स्क्रीन टच मोबाइल जिसके कवर में एक वोडाफोन सिम तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अभियुक्तगण के निशा देही पर बरामद किया गया।*पूछताछ का विवरणः-*अभियुक्त राजेश यादव द्वारा बताया गया मै वर्ष 2005 में प्रधानी का चुनाव लड़ा था हार गया था वर्ष 2015 में मेरा गांव सुरक्षित सीट हो गयी थी मृतक फूलचन्द्र चुनाव लड़े थे और मै अपने तरफ से रामश्रृंगार पासवान को चुनाव लड़ाया था मेरा प्रत्याशी चुनाव जीत गया था फूलचन्द्र तभी से मुझसे रंजिश रखते थे इस बार भी मुझे चुनाव लड़ना था और फूलचन्द्र को भी चुनाव लड़ना था मुझे शंक था कि मुझे फुलचन्द्र मुझे हानि पहुंचा सकते है दिनांक 26.12.2025 को सुबह मै अपने साथी अंकित गुप्ता के साथ फूलचन्द्र के जनसेवा केन्द्र पर पहुचा और फूलचन्द्र को इस बार चुनाव न ल़डने के लिये कह रहा था इसी बीच हमलोगो के बीच बातचीत बढ़ गयी मै आवेश में आकर दुकान के पास रखी ईट उठा कर फूलचन्द्र के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया मेरे साथ अंकित गुप्ता नें भी मारने में मेरा सहयोग किया हम दोनो लोग शटर बन्द कर के वहा से मोटरसाइकिल से चले गये और फूलचन्द्र की मोबाइल एन0एन0सी0 स्कुल के हाते में फेंक दिये और हमलोगो पकड़े न जाये नही किसी को शंक हो गांव वालो के साथ मिलकर पुलिस और फूलचन्द्र के परिवार के हर गतिविधियो पर नजर रख रहे थे। फिर भी हम लोग पुलिस के नजरो से नही बच पाये और पकड़े गये।