आमिर, देवल ब्यूरो ,जनपद जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनौली में शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव की सड़क किनारे ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालित करने वाले फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान (उम्र लगभग 60 वर्ष) पर अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलचन्द पासवान अपने रोज़मर्रा के काम में लगे हुए थे, तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में मृतक की जेब से ₹1,68,000 नकद बरामद हुए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया लूट की आशंका कम मानी जा रही है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
घटना के अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर 05 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने, संदिग्धों से पूछताछ करने और हर संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई हैं।
इस मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर ने बताया कि
> “घटना अत्यंत गंभीर है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
फिलहाल, गांव में दहशत और शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा कर आरोपियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।