केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोकने के आदेश
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मंडी में संचालित समस्त एजेंसियों के राजकीय क्रय केंद्रों सहित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी.पैक्स) खजुरी करौंदी एवं बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी.पैक्स) मालीपुर का भौतिक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को सभी क्रय केंद्रों से राइस मिलों के लिए धान की त्वरित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे किसी भी धान क्रय केंद्र पर जगह की कमी न होने पाए और धान की खरीद सुचारू रूप से संचालित हो। उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर धान की उठान हेतु समय से वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा क्रय केंद्र पर लाए गए धान की नमी को देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों से विक्रय किए गए धान के भुगतान के स्थिति की भी जानकारी ली तथा सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि 24 घंटे के अंदर किसानों से क्रय किए गए धान का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को उपलब्ध कराए गए टोकन के अनुरूप कृषकों से निर्धारित समय व तिथि पर धान क्रय के स्थिति की भी जानकारी मौके पर उपस्थित किसानों एवं टोकन रजिस्टर में अंकित किसानों से फोन पर वार्ता कर ली गई।
निरीक्षण के दौरान बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी.पैक्स) खजुरी करौंदी में केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु ए०आर० कोऑपरेटिव को निर्देशित किया साथ ही जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को अपने-अपने क्रय केंद्रों पर अपराह्न 05 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सुचारू रूप से धान क्रय के कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए।
