कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले के मालीपुर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। समिति के सचिव द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचे जाने की पुष्टि हुई है। यही नहीं, जब इस पूरे भ्रष्टाचार की वीडियो और फोटो बनाए जाने लगे, तो सचिव खुलेआम दबंगई पर उतर आया और पत्रकारों व ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने लगा।स्थानीय किसानों ने बताया कि सचिव पिछले कई दिनों से खाद का कृत्रिम संकट पैदा कर अनुचित वसूली कर रहा है। किसानों के मुताबिक निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा न देने पर खाद उपलब्ध ही नहीं कराई जाती।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, “चार दिन का मौका मिलते ही सचिव ने लूट मचा रखी है… किसानों को मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है,जानकारी के अनुसार, सचिव की यह तानाशाही और खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है
किसानों ने प्रशासन से मामले की तत्काल जांच कराने और दोषी सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि समिति में लंबे समय से भ्रष्टाचार का खेल जारी है, जिसका खामियाजा मजदूर और छोटे किसान उठा रहे हैं,किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने संज्ञान न लिया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
