कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।रवि फसल की जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों पर तकनीकि एवं आनफील्ड व जल बजट खेल प्रशिक्षण का आयोजन दो दिनों तक विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत भितरीडीह व कटेहरी के ग्राम पंचायत पांती में सम्पन्न हुआ। जहां पर 12 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागिता किया।
पानी संस्थान अयोध्या के निर्देशन में रोहिनी नीलेकन फिलोनथ्रोपी फाउंडेशन के सहयोग से जन विकास केन्द्र भितरीडीह अम्बेडकरनगर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए केन्द्र समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि जलवायु अनुकूल खेती कृषि की ऐसी विधियाँ हैं जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को सहने, पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने और खेती को टिकाऊ बनाने के लिए बनाई गई हैं। इसमें सूखा-प्रतिरोधी फसलें उगाना, जल संचयन, कृषि वानिकी और एकीकृत कीट प्रबंधन जैसी रणनीतियाँ शामिल हैं, ताकि मौसम के बदलाव के बावजूद फसल की पैदावार बढ़ाई जा सके।
पानी संस्थान के प्रशिक्षक श्री सुखविंदर सिंह जी ने श्री विधि से गेहूं की बुवाई वेड विधि से खेती जीवामृत मिट्टी जांच की प्रक्रिया जल बजट खेल प्रशिक्षण दिया।
चर्चा वार्ता फिल्म शो व खेतों में अभ्यास की प्रक्रिया से क्लाइमेट वैरियर व क्लाइमेट वैरियर लीड सहित ग्रामीणों ने वेड बनाने, माल्चिग करने, जीवामृत बनाने, बीजशोधन, रोपणविधि, सहित मिट्टी के जांच की प्रक्रिया को समझा व लोगों को ऐसी ही विधियों से खेती कराने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में गुलशनबानो, आदर्शमणि, शिवांगी छोटेलाल, अनुपम आकाश, शकुंतला रहमुल्लाह, अनुपम यादव, सुशील पाण्डेय, कुसुम व गुलशन कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
