देवल संवाददाता, आजमगढ़। नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में शहर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिली है। पुलिस ने बहला-फुसलाकर किशोरी को भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 26 जुलाई को वादी द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि 21 जुलाई को वादी की नाबालिग पुत्री बाबा पाण्डेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा 4–5 दिनों तक काफी खोजबीन की गई, इसके बाद पता चला कि अम्बुज चौहान पुत्र प्रभु चौहान, निवासी ग्राम शेखपुरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है।
इस मामले में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक रवि प्रकाश गौतम ने हमराहियों के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अम्बुज चौहान को बड़ा गणेश मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।