देवल संवाददाता, आजमगढ़। मंगलवार दुसरे दिन भी प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विकासखंड पल्हनी व तहबरपुर के ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समिति के संयुक्त बैनर तले शासन द्वारा ऑनलाइन हाजिरी और गैर विभागीय कार्य कराए जाने के विरोध में ब्लॉक में तैनात सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध जारी रहा। साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई। जहां पल्हनी ब्लाक में अखिलेश कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, राम प्रवेश राम, राबिया फिरदौस, प्रशांत यादव, जय सिंह, सरवन सिंह, चंद्रभूषण, शशिकांत, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दयाराम सिंह, गुफरान अहमद खान, आदि उपस्थित रहे वही
तहबरपुर में समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा, मंत्री संतोष सिंह, दुर्गविजय यादव, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, चंद्रशेखर पांडे, बृजेश मौर्य, छबि नाथ यादव, विकास यादव, एडीओ आईएसबी दुर्गा प्रसाद राय, अजीत सोनी, सभी सचिव सहित इत्यादि लोग मौके पर रहे।
