देवल संवाददाता, मऊ। जनपद मऊ के कम्युनिटी हाल में रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक मधुबन रामबिलास चौहान जी तथा आदर्णीय जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,माननीय विधायक जी तथा आदर्णीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम गोष्ठी में लगे स्टालो का निरीक्षण किया इसके उपरान्त दीप प्रज्जवलित कर पारम्परिक रूप से गोष्ठी की औपचारिक शुरूआत की, कार्यक्रम में रामकृष्ण राम द्वारा कृषि तकनीकी सत्र पर विस्तृत जानकारी दी गई,जिसमे भूमि शोधन,बीज शोधन आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा की।
एन०बी०आई०एम० के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० हर्षवर्धन सिंह द्वारा संस्थान में विकसित बायो एन०पी० के० के प्रयोग पर किसानो से आग्रह किया कि बायो एन०पी०के के प्रयोग से 30 प्रतिशत तक रसायनिक उर्वरको की कमी की जा सकती है, उन्होने किसानो से सन्तुलित मात्रा में उर्वरको का प्रयोग तथा भूमि में आर्गेनिक कार्बन को बढ़ाने के लिए मूंग,उर्द,बैचा,आदि के प्रयोग को बढ़ाने का आग्रह किया। के०बी० के वैज्ञानिक डा० विनय सिंह द्वारा विलम्ब से पकने वाली धान की प्रजातियों के विकल्प के रूप में DRR75 को किसानो द्वारा अपनाने का आग्रह किया जो कि 130 दिन में पक कर तैयार हो जाती है तथा पैदावार भी 55 से 60 कुन्टल/हे० देती है, जो MTU70 के समान है। उन्होंने किसानो से आग्रह किया कि धान-गेहूँ पद्धति के अलावा हमें छोटे-छोटे आई०एफ०एस० माडल को अपनाना चाहिए, जिससे हने माडल के विभिन्न घटकों से सतत् आमदनी प्राप्त होगी। खरीफ में धान के साथ-साथ मिलेट्स को भी बढ़ावा दिया जाए क्योकि मिलेट्स कम समय,पानी,उर्वरक व कम उपजाऊ मिट्टी में भी उगाये जा सकते है। बी.के.सिंह द्वारा जिले में अन्न के प्रासेसिंग यूनिट की मांग,जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा व इसका समर्थन माननीय विधायक रामबिलास चौहान जी ने भी किया। मिलेट्स जागरूकता रेसिपी का भब्य स्टाल बापू आयुर्वेदिक कालेज कोपागंज द्वारा लगाया गया। जिला कृषि अधिकारी मऊ द्वारा जनपद में बीज एवं खाद वितरण एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी दी तथा आश्स्वस्थ किया की आगे डी०ए०पी के समान यूरिया की भी कमी नहीं होगी। उक्त गोष्ठी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रगतिशील किसान देव प्रकाश राय,धनई सिंह तथा जनपद के सभी विकास खण्डो से आये किसान उपस्थित थे।
