देवल संवाददाता, मऊ। साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिग में एक अत्यंत भव्य,आध्यात्मिक और संस्कारों से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पूरे क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य अतिथि तथा कॉलेज परिवार की महत्त्वपूर्ण उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज रहे,जो श्रीमद् आद्य जगतगुरु शंकराचार्य वैदिक शोध संस्थान लहुराबीर गायत्री मंदिर वाराणसी के अध्यक्ष तथा श्रीपीठ गोवर्धन मथुरा व कृष्णयोगमय शक्तिपीठ अष्टभुजा विंध्याचलधाम के संस्थापक हैं। उनके आगमन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा, शांति और भारतीय संस्कृति की दिव्यता से भर उठा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार राय (जिला पंचायत अध्यक्ष, मऊ),सर्वेश राय (पूर्व ब्लॉक प्रमुख),ऋषु राय,कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश राय तथा संचालक श्री अविनाश पांडेय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ाया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर परम पूज्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का विधिवत पैर पूजन किया गया,जिसमें मनोज कुमार राय,सर्वेश राय,ऋषु राय और कॉलेज प्रबंधक अखिलेश राय ने आदरपूर्वक सहभागिता की। इसके साथ ही सभी गणमान्य अतिथियों ने भारतीय संस्कृति के प्रतीक माता-पिता के चरण पूजन का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और अपने माता-पिता का समान भाव से चरण पूजन कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि माता-पिता का सम्मान ही सर्वोच्च धर्म है। कार्यक्रम का सबसे प्रेरक क्षण वह रहा जब प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं ने भी अपने माता-पिता के चरण पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था बल्कि पूरे परिसर में भारतीय संस्कारों की सुगंध फैलाने वाला ऐतिहासिक क्षण भी बन गया। परिसर श्रद्धा,प्रेम और पावन वातावरण से भर गया। स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “माता-पिता ही सच्चे देवता हैं, और उनके चरणों में ही सभी तीर्थों का सार निहित है।” उन्होंने छात्रों को जीवन में माता-पिता,गुरु और संस्कृति का सम्मान देने तथा अपने आचरण से समाज का मार्गदर्शन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने कॉलेज द्वारा किए जा रहे ऐसे सांस्कृतिक व मूल्य आधारित आयोजनों की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में ऐसे कार्यक्रम युवाओं में संस्कार,श्रद्धा व आदर की भावना को जागृत करते हैं,जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। अंत में कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा और सभी उपस्थित जनों ने आयोजन की सराहना की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमोद मौर्या व अध्यापकगण अकिता सिंह,अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह,जुही गुप्ता, आकांक्षा राव,विजय मौर्या व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।
