देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान संघ काशी प्रांत के बैनर तले जिला मंत्री प्रभूपाल सिंह मौर्य के नेतृत्व में किसनों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया। प्रभूपाल सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति बिसरेखी विकास खंड घोरावल में क्रय केंद्र खुलने के बाद भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। जबकि केंद्र पर किसानों का लगभग 2 हजार कुंटल धान 20 दिनों से पड़ा है। खरीद बंद होने से किसानों में काफी आक्रोश है। बताया कि यह एक मामला नहीं है, इसी तरीके से पूरे जिले के कय केंद्रों पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर सदानंद मौर्य, दयाराम मौर्य, सुभाष चंद्र पाल, रविंद्र कुमार, डा जितेंद्र सिंह, रामकिशन, राजेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)