देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के एक होटल में बीते दिनों शादी समारोह के दौरान हुई चोरी की घटना का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चोरी हुए रूपए व मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बरामद रूपए व मोबाइल फोन को सदर कोतवाली में मंगलवार को पीड़ित को सुपुर्द किया गया।
क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि नगर के एक होटल में 22-23 नवंबर की रात शादी समारोह चल रहा था। जयमाल रस्म के दौरान अधिक भीड़ होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने बैग से 75 हजार रूपए नगद व मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित संतोष त्रिपाठी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल परिसर समेत आस-पास में लगे सीसीटीबी कैमरों के फूटेज को खंगाला तो एक व्यक्ति का चेहरा पुलिस के समक्ष आया। बाद पुलिस जांच में कैमरे के फूटेज में दिखे व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी निखिल के रूप में की गई।
घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने टीम गठित किया। टीम में शामिल पुलिस कर्मी जनपद से करीब 900 किलो मीटर दूर मध्य प्रदेश पहुंची। मध्य प्रदेश में लगातार 6 दिन अथक प्रयास के बाद आरोपी के लोकेशन तक पहुंची। बाद पुलिस टीम ने स्थानीय थाना गोंडा पुलिस व स्थानीय गांव के मुखिया के सहयोग से चोरी हुए 75 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। हांलाकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम बरामद रूपए व मोबाइल फोन को साथ लेकर जनपद वापस लौटी। यहां सदर कोतवाली में पीड़ित को बुलाकर रूपए व मोबाइल फोन सुपुर्द कर दिया गया। सीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.jpeg)