देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब सड़क यातायात पर भी साफ दिखाई देने लगा है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह बिलरियागंज थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के चांदपुर पेटवध गांव निवासी नंदलाल राम कार लेकर जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उस समय क्षेत्र में कोहरा काफी घना था, इसके बावजूद कार की गति अपेक्षाकृत तेज थी। जैसे ही कार सेठारी गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में कार चालक नंदलाल राम को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने प्राथमिक सहायता दी। राहत की बात यह रही कि किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार शहर कोतवाली क्षेत्र के हिरापट्टी निवासी युवराज सिंह की है।