देवल संवाददाता, आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शशिकांत यादव उर्फ फनगा (पुत्र रामकृपाल यादव) बताया गया है। यह व्यक्ति मूल रूप से जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर सुरिस का निवासी है, लेकिन वर्तमान में आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर में अस्थायी रूप से रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 18 दिसंबर की रात को थाना पवई के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालजी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बलुआ मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे, ग्राम सुलेमापुर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है।सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर की तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में पवई थाने में मुकदमा संख्या 335/2025 के तहत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी रात 11:04 बजे हुई। गौरतलब है कि शशिकांत यादव उर्फ फनगा का आपराधिक इतिहास भी खुलासा हुआ है। वह पवई थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में भी आरोपी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालजी, उपनिरीक्षक विशाल चक्रवर्ती, कांस्टेबल सज्जाद अहमद और कांस्टेबल विकास यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।