कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बसखारी थाना क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब देसी शराब के ठेके के सामने खड़े एक ऑटो में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। शव थ्री व्हीलर टेंपो में खून से लथपथ पड़ा था, जिससे इलाके में सनसनी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुकुल बाजार से मरौचा जाने वाले लिंक मार्ग पर स्थित देसी शराब के ठेके के पास खड़े एक थ्री व्हीलर टेंपो में एक युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान बसखारी थाना क्षेत्र के पड़रिया फौलादपुर निवासी संजय कुमार उर्फ गप्पू 48 पुत्र रामदुलार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि संजय नशीले पदार्थों और शराब का आदी था तथा किराए पर थ्री व्हीलर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
परिजनों के मुताबिक संजय बुधवार की रात घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव शुकुल बाजार स्थित शराब के ठेके के पास टेंपो में मिला। शव के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही परिजन और बसखारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। परिजनों ने बताया कि उसकी बड़ी पुत्री की शादी भी तय हो चुकी थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।