कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला कारागार अंबेडकरनगर में बंदियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल) का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अनुपम शुक्ला द्वारा 24 दिसंबर 2025 को कारागार निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में किया गया। इसके अनुपालन में रविवार, 28 दिसंबर 2025 को कारागार के मध्य सर्किल में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।जेल प्रीमियर लीग में बंदियों एवं जेल कर्मचारियों की कुल 10 टीमों का गठन किया गया है। उद्घाटन मैच बैरक संख्या-02 एवं बैरक संख्या-03 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बैरक संख्या-02 ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में बैरक संख्या-03 ने बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरक संख्या-02 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया।रोमांचक मुकाबले को देखकर कारागार में निरुद्ध बंदी उत्साहित नजर आए। खेल आयोजन से कारागार परिसर में सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।इस अवसर पर कारापाल आलोक सिंह, डॉ. दिग्विजय प्रताप सिंह (चिकित्साधिकारी), तेजवीर सिंह, सूर्यभान सरोज, शीतल जायसवाल (उप कारापाल), मुरताक अहमद (फार्मासिस्ट), विपिन कुमार एवं अनुप कुमार (कारागार सहायक), रामकिशुन हेड जेल वार्डर सहित समस्त जेल स्टाफ मौजूद रहा।
जिला कारागार अंबेडकरनगर में जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ, बंदियों में दिखा खेल भावना का उत्साह
दिसंबर 29, 2025
0
Tags